कई बार कारपोरेट अपने नियंत्रण से अन्यत्र कारणों से विभिन्न कारणवश अत्यावश्यकता की स्थिति तथा अनपेक्षित वित्तीय संकट का सामना करते हैं . उन अत्यावश्यकता की स्थितियों से निपटने हेतु आन्ध्रा बैंक ने कारपोरेट ऋण नामक एक योजना तैयार की .
आन्ध्रा बैंक के सभी कारपोरेट ग्राहक ऋण हेतु पात्र हैं .
उद्देश्य में निम्नलिखित सम्मिलित है
1. कार्य पूंजी, दीर्धावधि परियोजना वित्त मार्जिन हेतु मार्जिन आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कारपोरेट को फंड
2. कारपोरेट की वित्तीय प्रतिबद्धताओं की पूर्ति हेतु फंड
3. वित्तीय आवश्यकताओं से सम्बन्धित किसी अन्य उद्देश्य हेतु फंड
ब्याज की दर बाजार-प्रतिस्पर्धात्मक है . |