आन्ध्रा बैंक विभिनन विदेरी मुद्रा लेनदेन से उत्पन्न विनिमय-दर जोखिम हेतु अपने ग्राहकों को वायदा संविदा प्रदान करता है .वायदा संविदा एक पद्वति है जिसके माध्यम से भविष्य की तिथि को विदेशी मुद्रा की खरीद अथवा विक्रय हेतु अग्रिम में विनिमय-दर निर्धारित की जाती है .वायदा संविदा विदेशी मुद्रा लेनदेन में विनिमय उतार-चढ़ाव से उत्पन्न भविष् के जोखिम से निपटने हेतु है .वायदा संविदा बुक करके, एक निर्यातक घरेलु मुद्रा में अपने माल के निर्यात पर प्राप्त होने वाली राशि का निर्धारण कर सकता है .इसी प्रकार, आयातक घरेलु मुद्रा में आयात की लागत का निर्धारण कर सकता है . इससे लेनदार/देनदार को विदेशी मुद्रा ऋण में अपने विनिमय-जोखिम को कम करने में मदद मिलती है .
|