आन्ध्रा बैंक अपने कारपोरेट/गैर कारपोरेट ग्राहकों को बिल वित्त सुविधा प्रदान करता है ताकि नकद-प्रवाह में बेमेल स्थिति में कमी आए तथा व्यवसाय सुचारू रूप से चले . निधि आधारित बिल वित्त के अलावा, प्रलेखी बिलों/चैकों की वसूली हेतु एजेंसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी .
हमारी निधि आधारित बिल वित्त सुविधाओं में, हम निमन अनुसार बिलों के विरूद्ध् पश्च-बिक्री ऋण प्रदान करते हैं .
- पुष्टिकृत आदेश अथवा साख-पत्र के अन्तर्गत आहरित बिलों की खरीद .
- पुष्टिकृत आदेश अथवा साख-पत्र के अन्तर्गत आहरित मियादी बिलों का भुनाना .
- साख-पत्र के अन्तर्गत दस्तावेज़ों का परक्रामण .
- चैकों की खरीद.
|