आयातकों व निर्यातकों को एक्सपोज़र की घोषणा तथा पिछले कार्य-निष्पादन के आधार पर गत तीन वित्तीय वर्षें (अप्रैल से मार्च) के वास्तविक आयात/निर्यात टर्नओवर के औसत अथवा गत वर्षें के वास्तविक आयात/निर्यात टर्नओवर, जो भी अधिक हो, वायदा संविदा बुक करने की अनुमति है .
वर्ष के दौरान बुक कुल वायदा संविदा तथा किसी भी समय बकाया पात्र सीमा से अधिक न हो याने गत तीन वित्तीय वर्षें (अप्रैल से मार्च) का वास्तविक आयात/निर्यात टर्नओवर अथवा गत वर्षें के वास्तविक आयात/निर्यात टर्नओवर, जो भी अधिक हो . पात्र सीमा से 75 प्रतिशत से अधिक बुक संविदा सुपुर्दगी-योग्य आधार पर होंगे तथा रद्द नहीं किए जा सकते . आयात/निर्यात लेनदेन हेतु इन सीमाओं का आकलन अलग से होगा . वायदा संविदा सीमा वार्षिक संचयी सीमा है . सीमा गत कार्य-निष्पादन सुविधा के अन्तर्गत बुकिंग की सीमा तक कम हो जाएगी तथा इसकी बहाली नहीं होगी
|