 |
|
अनिवासी - बचत |
|
मुख्य उद्देश्य जिस हेतु साधारणतया खाते खोले जाते हैं |
 |
जब ग्राहक प्रत्यावर्तन हेतु ईच्छुक होता है तथा कर-सुविधा का लाभ भी उठाना चाहता है, अनिवासी खाते उपयुक्त हैं चूंकि खाते में राशि कर-मुक्त है,
|
|
|
मुद्रा जिसमें खाता है |
 |
भारतीय रूपए
|
|
|
जमा के प्रकार |
 |
चालू, बचत, आवर्ती तथा मियादी जमा
|
|
|
संयुक्त खाते |
 |
अन्य अनिवासी के साथ अनुमति
|
|
|
खातों का परिचालन |
 |
अधिदेश अथवा मुख्तारनामाधारक की नियुक्ति की जा सकती है । मुख्तारनामाधारक के अधिकार स्थानीय भुगतान अथवा पात्र निवेश अथवा खाताधारक को स्वयं प्रेषण तक सीमित हैं,
|
|
|
ब्याज – दरें |
 |
वर्तमान दरें :
बचत जमा : 3.5%
मियादी जमा : अद्यतन ब्याज दरों हेतु यहां क्लिक करें
|
|
|
नामे तथा जमा जिनकी अनुमति है |
 |
जमा :
विदेश से प्रेषण/अन्य अनिवासी/एफ सी एन आर खातों से अंतरण, प्रत्यावर्तित प्रकृति के अन्य अनिवासी खाते अथवा अनिवासी खातों से किए गए निवेश का ब्याज तथा प्राप्तियां
नामे :
स्थानीय संवितरण, भारत से बाहर प्रेषण तथा पात्र निवेशकों को भुगतान तथा कोई अन्य लेनदेन, यदि भा रि बैं द्वारा अनुमति हो,
|
|
|
कर – सुविधाएं |
 |
कर – मुक्त |
|
|
नामांकन |
 |
अनुमति है, नामिती निवासी अथवा अनिवासी/पी आई ओ हो सकता है,
|
|
|
प्रत्यावर्तन/चुकौती |
 |
प्रत्यावर्तन-योग्य, उपचित ब्याज सहित जिसका भा रि बैं के संदर्भ के बिना प्रत्यावर्तन किया जा सकता है, जमाकर्ता को विनिमय जोखिम वहन करना है, .
|
|
|
आवेदक हेतु अनुदेश : |
 |
- उपस्थित होकर खाता खोलना:
- ग्राहक निम्न पाइंट 4 में दिए संलग्नकों सहित आवेदन व्यक्तिगत रुप से प्रस्तुत करें, यदि वह भारत आगमन के समय खाता खोल रहा है।
- ग्राहक दुबई तथा अमरीका में हमारे किसी प्रतिनिधि कार्यालय में भी आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।.
- विदेश से खाता खोलना :
- ग्राहक वैबसाइट से डाउनलोड करके भी आवेदन, क्र.सं. 4 में वर्णित सभी अनुलग्नकों सहित, प्रस्तुत कर सकते हैं।
- ग्राहक मांगे गए एक अतिरिक्त दस्तावेज का विधिवत सत्यापन करने के पश्चात, दस्तावेजों सहित आवेदन को स्कैन भी कर सकते हैं।
- यदि ग्राहक आवेदन स्कैन करके भेजता है, तो प्रक्रिया निम्न अनुसार है :-
- अनुलग्नकों सहित स्कैन किए गए आवेदन की सॉफ्ट प्रति शाखा के ई-मेल पर भेजकर खाता खोलने हेतु अनुरोध करना है।
- शाखा अनुलग्नकों सहित स्कैन किया आवेदन डाउनलोड करके खाता खोलेगी, यदि दस्तावेज सही हैं।
- शाखा आवेदन में दिए ई-मेल पते पर ग्राहक को खाता नम्बर सूचित करेगी।
- ग्राहक से अनुरोध है कि मेल की प्राप्ति के पश्चात प्रारंभिक भुगतान उचित बैंकिंग माध्यम से भेजे याने (क) अपने विदेशी बैंक खाते पर जारी चैक द्वारा अथवा (ख) ए बी स्पीडवे (अमरीका के ग्राहक हेतु) (ग) स्पीड-प्रेषण/एन.ई.एफ.टी. (यदि ग्राहक मध्य-पूर्वी देशों से है। (घ) स्विफ्ट प्रेषण (यदि आवेदक अमरीका तथा मध्म-पूर्वी देशों को छोडकर किसी और देश से है) तथा उचित बैंकिंग माध्यमों द्वारा प्रेषण के अन्य स्रोत।
- शाखा प्रारंभिक प्रेषण की प्राप्ति के पश्चात आवेदन में दिए मेल-पते पर चेक-बुक गैर-व्यक्तिगत डेबिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिग पासवर्ड वाली किट भेजेगी (यदि आवेदन में इंटरनेट वैंकिंग विकल्प चुना हो)।
- ग्राहक को सलाह है कि वह भारत में अगले आगमन पर शाखा से संपर्क करें।
- आवेदन, बिना कोई स्थान खाली छोडे भरा जाना है।
- निम्न अनुसार दस्तावेज संलग्न करें:-
- वैध निवासी वीजा सहित पासपोर्ट की प्रतियाँ तथा भारतीय पता पृष्ठ,
- डाक का पता-प्रमाण (चाहे भारतीय अथवा विदेशी)
- डाक पता प्रमाण के रुप में स्वीकृत दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है :-
(निम्न में से कोई एक)
यदि डाक पता विदेशी पता है:
- विदेशी पता दर्शाते हुए वैध पासपोर्ट की फोटो-प्रति
- उपयोगिता बिल की फोटो-प्रति, बिला 3 माह से अधिक पुराना ना हो।
- विदेशी बैंक विवरण की फोटो-प्रति, विवरण 3 माह से अधिक पुराना न हो।
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो-प्रति।
- सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र की फोटो-प्रति।
- क्रेडिट कार्ड बिल की फोटो-प्रति, बिल 3 माह से अधिक पुराना न हो।
- पट्टा-समझौता/किराया रसीद की फोटो-प्रति (3 माह से अधिक पुराना न हो)
- नियुक्ति-पत्र की फोटो-प्रति।
- पते सहित कंपनी के पहचान-पत्र की फोटो-प्रति
- कंपनी द्वारा अपने पत्र-शीर्ष पर खाता खोलने के उद्देश्य हेतु जारी मूल-पत्र
- अन्य बैंक में एन.आर.आई. खाते की पासबुक अथवा बैंक विवरण की फोटो-प्रति
- प्रायोजक से प्रमुख आवेदक के संबंध के प्रमाण सहित प्रायोजक के पते का प्रमाण।
- विदेशी पता दर्शाने वाले भारत के विदेशी नागरिक (ओ.सी.आई) कार्ड की फोटो-प्रति।
यदि डाक पता भारतीय है :
- वैध पासपोर्ट की फोटो-प्रति ।
- वैध स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो-प्रति।
- निजी एवं पब्लिक ऑपरेटर (याने एम.टी.एन.एल., बी. एस.एन.एल., रिलायंस, एयरटेल तथा टाटा इंडिकॉम) के दूरभाष बिलों की फोटो प्रति-खाता खोलने की तिथि से पूर्व 2 माह से अधिक नहीं।
- बिजली के बिल की फोटो प्रति खाता खोलने की तिथि से पूर्व 2 माह से अधिक नहीं।
- बैंक पास बुक अथवा बैंक खाता विवरण की फोटो की प्रति-खाता खोलने की तिथि से पूर्व 3 माह से अधिक नहीं।
- राशन-कार्ड की फोटो-प्रति।
- चुनाव-कार्ड/वोटर पहचान कार्ड (यदि उसपर पता है) की फोटो-प्रति।
- रोजगार संविदा तथा अद्यतन वेतन-पर्ची की फोटो-प्रति (कर्मचारियों के मामले में)।
- संस्था से पत्र जिसमें वह अध्ययन कर रहा है अथवा पहचान-कार्ड की फोटो-प्रति(अनिवासी छात्रों के मामले में)।
- ग्राहक से घोषणा कि सभी प्रतियाँ मूल की सही प्रतियाँ हैं।
- निम्न में से कोई एक अतिरिक्त दस्तावेज संलग्न करें जो कि स्वयं द्वारा सत्यापित हो :
- विदेश में किसी बैंक खाते पर आहरित चैक
- हस्ताक्षर, बैंक का नाम, खाता संख्या आदि दर्शाते हुए विदेशी बैंक पर आहरित मूल में कोई रद्द किया प्रदत्त चैक
- विदेशी/भारतीय बैंक विवरण की फोटो प्रति, 3 माह से पुराना न हो
- उपयोगिता बिल की फोटो प्रति, बिल 3 माह से पुराना न हो
- ड्राइविंग लाइसेंस, कर्मचारी पहचान-कार्ड, श्रम-कार्ड जैसे पहचान-पत्र की फोटो-प्रति
- स्थानीय सरकारी पहचान-पत्र की फोटो-प्रति
- इस खाते को खोलने हेतु जारी नियोक्ता से मूल पत्र
- क्रेडिट कार्ड विवरण की प्रति, 3 माह से पुराना न हो।
- पट्टा/किराया विवरण की प्रति (3 माह से पुराना न हो)
|
|
Application |
|
आवेदन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
|
|
|
|