 |
|
ए बी ईज़ी बचत (नो फ्रिल खाता) |
|
बैंकिंग सुविधाएं जनसंख्या के अधिक भाग तक उपलब्ध कराने हेतु हमारे बैंक ने "ए बी ईज़ी बचत बैंक" खाते के नाम से नो फ्रिल्ज़ खाता प्रारम्भ किया है । |
|
विशेषताएं |
 |
|
- 5/- रू का न्यूनतम शेष
- न्यूनतम शेष न रखने पर कोई प्रभार नहीं ।
- कोई अन्य सेवा प्रभार नहीं
- खाते में आहरणों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं । आहरण केवल पासबुक के साथ आहरण-फार्म के माध्यम से ।
- चैकबुक जारी नहीं की जाएगी ।
- ए टी एम/डेबिट कार्ड सुविधा नहीं ।
- ए बी बी सुविधा नहीं ।
- सरल के वाई सी मापदंड ।
- वर्तमान खाताधारक द्वारा परिचय । परिचयकर्ता का खाता बैंक में कम से कम 6 माह पुराना हो तथा उसमें संतोषजनक लेनदेनहों ।
- बैंक की संतुष्टि अनुसार ग्राहक की पहचान व पता प्रमाणित करते हुए कोई अन्य साक्ष्य ।
|
|
|
शर्तें |
 |
- खाते में किसी भी समय कुल शेष 50000/- रू से अधिक न हो ।
- खाते में कुल जमा वर्ष में 100000/- रू से अधिक नहीं होना चाहिए । यदि कोई एक हो याने कुल शेष अथवा जमा निर्धारित सीमा से अधिक हो तो खाते में किसी और लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी । ऐसे मामलों में ग्राहक को खाता बन्द करके पूर्ण के वाई सी मापदंड पूरे करते हुए सामान्य बचत खाता खोलना है ।
|
|
|