प्रत्येंक उद्यमी, चाहे वह कंपनी हो/फर्म हो/व्योक्ति हो, को दैनंदिक व्याकवसायिक परिचालनों के लिए यानी स्टा्क और कच्चेधमाल की खरीदी, संसाधन और तैयार माल बनाने के लिए, धन की आवश्यवकता होती है. निधि आधारित सीमाओं को मंजूर कर माल सीधे खरीदने के लिए आन्ध्रा बैंक वित्त पोषण करता है. ग्राहकों को चलनिधि उपलब्धू कराने आन्ध्राक बैंक प्राप्योंन के लिए भी वित्त् पोषण करता है.
होटेल, रेस्ताारां, अस्प ताल, नर्सिंग होम, आदि की वास्त विक कार्य पूँजी आवश्यसकताओं की पूर्ति के लिए शहरी/अर्धशहरी अचल संपत्तियों के बंधक के प्रति सुरक्षित ओवरड्राफ्ट (एसओडी) जारी की जा सकती है. इसके अलावा यह सुविधा कार्य पूँजी प्रयोजन हेतु व्यासपारियों, ठेकेदारों, भवन निर्माताओं, शैक्षिक संस्थालओं,आदि को भी, जहॉं प्राथमिक प्रतिभूति की पहचान मुश्किल है, दिये जाने का प्रावधान है.
|