आन्ध्रा बैंक कार्यकारी पूंजी सीमाओं में परिचालनात्मक लचीलेपन हेतु पात्र उधारकर्ताओं को ऋण-व्यवस्था सुविधा प्रदान करता है . ऋण-व्यवस्था से ऋण सुविधा की स्वीकृत-रेखा के अन्दर उधार-आवश्यकताओं के कुशल प्रबन्ध में कारपोरेट उधारकर्ता को मदद मिलती है .
ऋण व्यवस्था से उधारकर्ता निधि के प्रतिबन्धित प्रयोग के बिना (केवल विशेष सुविधा के अन्दर अधिकतम सीमाओं के अन्दर) समग्र मूल्यांकित कार्यकारी पूंजी सीमा के अन्दर एक सुविधा से दूसरी सुविधा में अदला-बदली कर सकता है .
|