आन्ध्रा बैंक सिविल ठेकेदारों व बिल्डिरों सहित सेवा उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु क्रेन, टिप्पर्ज़, वाहन, एक्सकेवेटर, प्रोक्लेनर, कनक्रीट बैच-मिक्सिंग प्लांट, लिफ्ट आदि जैसे नए उपकरणों की खरीद हेतु वित्त प्रदान करता है . उपकरणों हेतु वित्त प्रदान कराते समय उधारकर्ता के पूर्व ट्रैक-रिकार्ड को ध्यान में रखा जाएगा .
|